अखिल भारतीय आमजन पार्टी - आमजन के हितो की रक्षार्थ हेतु गठित की गई पार्टी. आज हमारा देश का लोकतंत्र गन्दी राजनीती की वजह से कमजोर होता जा रहा है जिससे की हमारे देश की जनता का विशवास टूटता जा रहा है हमारे देश में चारो और किसी न किसी बहाने से आम लोगो को व् देश को लुटा जा रहा है. चाहे वह पैसा हो, चाहे वह महिलाओं के प्रति अत्याचार हो, चाहे वह किसी भी गंदे तरीके से आम लोगो को लूटना हो. इन सभी समस्याओं को लेकर के ही एक आमजन की और से आमजन के हिथार्त ही इस पार्टी का मुख्य उप्देश्य है. में मुकेश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष) आप सभी देश वासियों से अपील करता हु की अगर हमे देश के लोकतंत्र को मजबूत करना है तो आप एक सच्ची एवं ईम्मानदार राजनैतिक पार्टी (अखिल भारतीय आमजन पार्टी ) से जुड़े क्योंकि अपने प्रिय अन्ना जी ने एक शब्द कहा है की गन्दगी को साफ़ करने के लिए गन्दगी में पैर रखना ही पड़ेगा. जय हिन्द, जय भारत